शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा बकाए वेतन का भुगतान, सरकार ने 35 अरब 51 करोड़ रुपए किए मंजूर, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary : शिक्षकों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके कई महीने से लंबित वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए 35 अरब 51 करोड़ से ज्यादा की राशि को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

सरकार द्वारा पैसे को दी मंजूरी

बिहार के पंचायती राज संस्थानों से ले गए निकायों के अधीन काम कर रहे दो लाख शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा पैसे को मंजूरी दे दी गई है। बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के वेतन और दूसरे फेस के लिए 35 करोड़ 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को मंजूरी दी गई।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासकीय स्कूल में कार्यरत नियोजित शिक्षक के वेतन का भार केंद्र सरकार और बिहार सरकार निर्वहन करती है। बिहार सरकार ने बीते दिनों बयान देते हुए कहा था कि कुछ सालों से केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के पैसे जारी नहीं किए हैं।

35 अरब 51 करोड़ 5 लाख रुपए का सहायक अनुदान

ऐसे में मौजूदा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार अपने मद से सर्व शिक्षा अभियान के 35 अरब 51 करोड़ 5 लाख रुपए का सहायक अनुदान देगी। वहीं सरकार पर आरोप लगाया गया है कि केंद्रीय योजनाओं में केंद्र सरकार अपने हिस्से का पैसा देने में देर कर दी है। जिसके कारण बिहार सरकार को खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

खाते में देखी जाएगी एकमुश्त राशि

इतनी राज्य सरकार ने कहा है कि पैसे से पंचायती राज संस्थाओं और निकाय के दिन काम कर रहे शिक्षा के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संभल के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही लंबित एरियर का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। इसके साथ ही उनके खाते में एकमुश्त राशि देखी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News