MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा ‘पुरानी पेंशन योजना’ का लाभ, GPF खाते की प्रक्रिया शुरू, खाते में बढ़ेगी राशि

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,  मिलेगा ‘पुरानी पेंशन योजना’ का लाभ, GPF खाते की प्रक्रिया शुरू, खाते में बढ़ेगी राशि

Pensioners Pension, OPS 2023, NPS : प्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए एनपीएस से पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई थी। वहीं अब प्रदेश के 118000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

1.18 लाख कर्मचारियों ने किया पुरानी पेंशन योजना का चुनाव

हिमाचल में 1.18 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने वाले हैं। दरअसल एनपीएस से पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तारीख 3 जुलाई निर्धारित की गई थी। प्रदेश के 1.18 लाख कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना का चुनाव किया है। वही 346 ऐसे कर्मचारी हैं, जो एनपीएस में ही रहना चाहते हैं। वही अब विकल्प चुनने के अवसर को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना को धरातल पर लाने के लिए भी रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है।

4 मई को जारी थी अधिसूचना 

4 मई को इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके लिए कर्मचारियों को विकल्प चुनाव के लिए 2 महीने का समय दिया गया था। वहीं वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नई पेंशन योजना में रहने के लिए केवल 346 कर्मचारियों द्वारा विकल्प चुने जाने की पुष्टि की गई है।पुरानी पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के जीपीएफ खाता खोलने की रफ्तार भी धीमी चल रही है।

5000 से अधिक कर्मचारियों के खाते खोले गए हैं जबकि वित्त विभाग का कहना है कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के लिए जीपीएफ खाते पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दे हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना कांग्रेस सरकार की पहली गारंटी में शामिल थी। वही पहले कैबिनेट बैठक में ही इसे लागू करने की मंजूरी दी गई है। वही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है।