Employees Festival Allowance Bonus, MNREGAs Workers Allowances : प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत लाखों श्रमिकों को त्योहारी भत्ते का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा घोषणा की गई है। शासन द्वारा की गई घोषणा का लाभ लाखों श्रमिकों सहित कर्मियों को प्राप्त होगा।
केरल सरकार द्वारा मनरेगा सहित एयूईजीएस श्रमिकों को ओणम के मौके पर त्योहारी भत्ते का लाभ मिलेगा। उन्हें 1000 रुपए भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा देर रात हुई घोषणा के अनुरूप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और अय्यमकाली शहर रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए उन्हें भत्ते के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। नियम के तहत 100 दिन का काम पूरा करने वाले योजना सदस्य इस भत्ता के पात्र होंगे।
46 करोड रुपए निर्धारित
वित्त मंत्री बाल गोपाल ने कहा कि इस फैसले से 4.6 लाख श्रमिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भत्ता प्रदान करने के लिए 46 करोड रुपए निर्धारित किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के तहत 1 महीने के खर्च को पूरा करने के लिए 19000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी।
बोनस के रूप में 4000 रुपए देने की घोषणा
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बीते दिनों बोनस के रूप में 4000 रुपए देने की घोषणा की है। वैसे कर्मचारी जिन्हें बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। उनके लिए 2750 रुपए का त्योहार भत्ता उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
त्योहार से पहले कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन में इजाफा
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा भी केरल के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को समय से पहले वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा इसके आदेश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया है कि 25 अगस्त से पहले केरल के केंद्रीय कर्मचारियों को उनके वेतन सहित पेंशन और अन्य भत्ते का भुगतान कर दिया जाएगा। ऐसे में त्योहार से पहले केरल के कर्मचारियों और श्रमिकों के वेतन में इजाफा निश्चित है।