दुबई घूमने का शानदार मौका, IRCTC का ये टूर प्लान है बेस्ट ऑप्शन

दुबई की जिस दुनिया को आप तस्वीरों और पोस्टरों में देखते आये है उसे आप यहाँ पहुंचकर अपनी आँखों से देखेंगे।

IRCTC Dubai Tour Plan : यदि आपको दुनिया की खूबसूरती देखना का शौक है और आप इसे देखना चाहते हैं तो दुबई टूर आपका ये शौक पूरा कर सकता है। आईआरसीटीसी  ने इस बार दुबई ले जाने का एक शानदार टूर प्लान बनाया है, ये एयर टूर अगले महीने मार्च में जायेगा।

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC ने दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक दुबई का टूर अनाउंस किया है, इस टूर में आपको दुबई की खूबसूरत दुनिया के दीदार करने का मौका मिलेगा जो किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है।

दुबई में ऊँची ऊँची बिल्डिंग, साफ़ सुथरी सड़कें, तेज रफ़्तार भागती कीमती और महंगी गाड़ियाँ, रईसों की लक्जरी लाइफ स्टाइल सबकुछ आपको देखने को मिलेगा, जिस दुनिया को आप तस्वीरों और पोस्टरों में देखते हैं उसे आप यहाँ पहुंचकर अपनी आँखों से देखेंगे।

IRCTC ने जो टूर अनाउंस किया है उसकी खास बात ये है कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जायेगा, दुबई टूर के लिए फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से 10 मार्च को उड़ेगी, ये टूर 3 रात 4 दिन का है, इसमें पर्यटकों को दुबई और अबुधाबी की खूबसूरती देखने को मिलेगी।

इस टूर का किराया 96,200/- प्रति व्यक्ति (तीन वयस्क व्यक्ति एक साथ) निर्धारित किया गया है, यदि आप अकेले सफ़र करना चाहते है तो ये किराया 1,00,700/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा वहीँ दो वयस्क लोगों के लिए किराया 97,500/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा, IRCTC ने बच्चों के किराये की डिटेल भी शेयर की है।

यात्रा के दौरान पर्यटकों को होटल में रुकने, नाश्ते और खाने के अतिरिक्त पैसे नहीं देने वो किराये में ही शामिल है, यात्रा के दौरान IRCTC आपके ठहरने , ब्रेकफास्ट और एक खाना (लंच या डिनर)  की जिम्मेदारी उठाएगा आपको इसके लिए अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे ।