IRCTC 7 Jyotirling Tour Packages : 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है, शिव भक्त अभी से इसकी तैयारी में लग गए हैं, देश भर के शिवालयों में सावन के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं, इस बीच आईआरसीटीसी ने भी शिवभक्तों के लिए एक गिफ्ट तैयार किया है, ये गिफ्ट है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शनों का टूर।
आप यदि शिव भक्त हैं और सावन के महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, इस टूर में आप विश्व प्रसिद्द 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे, हम आपको यहाँ पूरा शेड्यूल बता रहे हैं।
इन 7 ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन
आईआरसीटीसी की 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा के इस टूर में पर्यटक को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी। मान्यता है कि सावन के महीने में ज्योतिर्लिंग के दर्शन विशेष फलदायी होते हैं।
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
इस टूर के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से 27 जुलाई को रवाना होगी, ट्रेन यहाँ से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेट द्वारका, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को कवर करती हुई वापस योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
ये है टूर शेड्यूल और किराया
7 ज्योतिलिंग की यात्रा का पूरा टूर 9 दिन 10 रात का है, इसका किराया IRCTC ने केवल 18,925/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया हैं, ये किराया स्लीपर क्लास का है यदि आप 3AC में सफ़र करना चाहते हैं तो आपको 31,769/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा और यदि आप 2AC में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 42,163/- रुपये का प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट लेना होगा। बच्चों का किराया अलग से लगेगा।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में 767 सीट
इस टूर पर यात्रियों को लेकर जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में 767 सीट हैं जिसमें स्लीपर यानि इकोनोमी क्लास की 648 सीट, 3AC यानि स्टैण्डर्ड क्लास की 70 सीट और 2AC यानि कम्फर्ट क्लास की 49 सीट हैं, इसलिए यदि आप इस टूर में शामिल होना चाहते हैं तो अभी से अपनी सीट रिजर्व करा लीजिये।
Be a part of the spiritually powerful 7 Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Tourist train from Yognagri Rishikesh Railway Station.
Book now on https://t.co/hZIb8Rjitl@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) June 28, 2023