The bride refused to marry : किसी भी शादी में दूल्हा दुल्हन के दोस्तों का अहम रोल होता है। परिवार और रिश्तेदार तो महत्वपूर्ण हैं ही लेकिन जो काम दोस्त कर सकते हैं..वो कोई और नहीं कर सकता। वहीं दोस्तों से ही शादी की रौनक भी होती है..इनके मस्ती मजाक और छेड़ाछाड़ पूरी शादी को यादगार बना देते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी दोस्त के कारण कोई शादी ही टूट जाए।
ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है बिहार के आरा जिले से। बिहिया नगर को डाक बंगला चौक के पास एक लॉज में बारात आई थी। रात के करीब 11 बजे थे..गाजे बाजे के साथ दूल्हा पहुंचा और शादी की रस्में चल रही थीं। जयमाला की तैयारी थी और तभी स्टेज पर दूल्हे के एक दोस्त ने दुल्हन का हाथ पकड़ लिया। वो दोस्त नशे में था और दुल्हन का हाथ पकड़कर वो उसे डांस कराने की कोशिश कर रहा था। बस फिर क्या था..दुल्हन बिफर गई और सारा मामला बिगड़ गया।
इस मुद्दे पर वर और वधू पक्ष में तकरार बढ़ती गई। नाराज दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। उसे मनाने के लिए पूरी रात और अगले दिन भी कोशिश की गई…बातचीत हुई लेकिन लड़की ने अपना फैसला नहीं बदला। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। ये घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे एक बात को साफ हो जाती है कि मस्ती मजाक अपनी जगह है लेकिन किसी को भी मौके का फायदा उठाकर किसी लड़की के साथ अशालीन व्यवहार करने का अधिकार नहीं मिल जाता है। शादी ब्याह में थोड़ा बहुत मजाक तो चलता है…इस जुमले को आधार बनाकर किसी की भी इच्छा के विरूद्ध उसके साथ जबरन हंसी ठिठोली महंगी पड़ सकती है।