MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की पत्नी बन गया पाकिस्तान, सरकार को उसे घर लाए; हनुमान बेनीवाल गजब बोले

Written by:Mini Pandey
Published:
बेनीवाल ने देर रात सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की पत्नी बन गया पाकिस्तान, सरकार को उसे घर लाए; हनुमान बेनीवाल गजब बोले

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के बीच कुछ हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले, जब दोनों पक्षों के नेताओं ने ठहाके लगाए। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अपने मजाकिया अंदाज से सदन को हंसी से भर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत की पत्नी बन गया है और सरकार को उसे घर लाना चाहिए। इस टिप्पणी पर सदन में सभी दलों के सदस्य हंस पड़े।

बेनीवाल ने देर रात सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। उन्होंने मजाक में कहा, “आपने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा, ऐसा लगा कि भारत ने पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एक महिला अपने पति को सिंदूर मानती है। भारत ने पाकिस्तान पर सिंदूर डाला तो पाकिस्तान उसकी पत्नी बन गया। अब बस विदाई बाकी है। जाओ और पाकिस्तान को घर ले आओ।” इस बयान पर नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई सांसद हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

‘मेरी बात अखबारों में नहीं छपेगी’

जब बेनीवाल के भाषण के दौरान किसी ने टोककर उन्हें जल्दी समेटने को कहा तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, “आप आधा घंटा बोले और मुझे जल्दी करने को कह रहे हैं?” समय खत्म होने पर बजने वाले बजर पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “क्या हो गया?” चंद्रशेखर आजाद ने अपने पड़ोसी सांसद के लिए कुछ और समय मांगा। बेनीवाल ने फिर पीठासीन अधिकारी से मजाक में कहा, “आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने को कह रहे हैं, मेरी बात अखबारों में नहीं छपेगी। मुझे सोशल मीडिया से ही काम चलाना पड़ेगा।” इस पर सदन में एक बार फिर हंसी की लहर दौड़ गई।

सुरक्षा चूक में जांच की मांग

हालांकि, हनुमान बेनीवाल ने गंभीर मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की जांच की मांग की और कहा कि देश को इस चूक की सच्चाई जानने का हक है। उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे सशस्त्र बलों का मनोबल कम हुआ है। उन्होंने इस योजना को वापस लेने की मांग की, जिससे बहस में गंभीरता का पुट भी आया।