हिंदू धर्म में हनुमान जयंती बड़े त्योहारों में शामिल है। इस दिन सभी भक्तों द्वारा भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की जाती हैं। पूरा हिंदुस्तान राम नाम के भजनों से गूंज उठता है। जगह जगह भंडारे आयोजित किए जाते हैं। भजन संध्या आयोजित की जाती है। हिंदु धर्म में चैत्र का महीना सबसे महत्वपूर्ण महीना माना जाता है, क्योंकि इस महीने में हिंदू नव वर्ष होता है, एकादशी आती है, प्रदोष व्रत, चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े त्यौहार आते हैं और हनुमान जयंती भी इसी माह में मनाई जाती है।
हनुमान जयंती के अवसर पर सभी भक्त भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान सभी मंदिर जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। न सिर्फ मंदिर और गलियां बल्कि सोशल मीडिया पर भी राम भजनों की बाढ़ आ जाती है। हर एक व्यक्ति के स्टेटस पर हनुमान जी के श्लोक और शुभकामनाएं संदेश देखने को मिलते हैं। अगर आप भी आज बजरंगबली के जन्मदिन पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यह खबर में हम आपको कुछ विशेष शुभकामनाएं संदेश बता रहे हैं जिसे भेज कर आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आज हनुमान जी के जन्मोत्सव पर लिख सकते हैं कि –
“हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
इसके अलावा आप अपने करीबियों को यह मैसेज भी भेज सकते हैं – “भगवान हनुमान आपको जीवन में चुनौतियों का सामना करने की शक्ति और आत्मविश्वास दें। हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।”
व्हाट्सएप पर जरूर लगाएं ये स्टेटस
आप हनुमान चालीसा का उपयोग करके भी हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं अपने करीबियों को दे सकते हैं। आपको इसके लिए यह श्लोक लिखा उन्हें भेजना होगा
“सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।”
हनुमान जी के जन्म के यह श्लोक आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं
“मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।”
इन श्लोक का भी कर सकते हैं उपयोग
“भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।”