अयोध्या के राम मंदिर में नागपुर से पहुंची हनुमान कड़ाही, 22 जनवरी के दिन बनाया जाएगा 6000 किलो का हलवा

Bhawna Choubey
Published on -

Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इस दिन को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। हर शहर, हर, गली मोहल्ले में 22 जनवरी के अवसर के लिए अक्षत यात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के कई दिग्गज लोग उपस्थित रहने वाले हैं। 22 जनवरी के दिन होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। 108 फिट लंबी धूप बत्ती, 500 किलो का नगाड़ा, अयोध्या पहुंच चुका है अब इसके बाद नागपुर में बनी हनुमान कड़ाही भी अयोध्या पहुंच चुकी है।

क्या हैं हनुमान कड़ाही

अयोध्या के राम मंदिर में नागपुर की हनुमान कड़ाही पहुंची है। इस कढ़ाही में 6000 किलो का हलवा बनाया जाएगा। यह हलवा 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। हनुमान कड़ाही की लंबाई 12 फीट चौड़ाई 10 फिट है और गहराई 5 फिट है। यह कढ़ाही 750 किलोग्राम की है। कढ़ाही को बनाने में 150 कारीगरों ने 20 दिन का काम किया है। कड़ाही को बनाने के लिए 100 टन लोहा और 100 किलोग्राम सोना का इस्तेमाल किया गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शेड्यूल क्या है

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 तक चलेगा। कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

6 जनवरी प्रायश्चित और कर्मकूटी पूजन
17 जनवरी रामलला की मूर्ति रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश
18 जनवरी औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास
19 जनवरी तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास, गंधाधिवास
20 जनवरी मध्याधिवास
21 जनवरी शय्याधिवास
22 जनवरी अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त क्या है

राम मंदिर की की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में होगी। अभिजीत मुहूर्त को सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है। इस मुहूर्त में किए गए कार्यों में सफलता की संभावना अधिक ज्यादा होती है।


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News