रेप मामलों में CM मनोहर लाल खट्टर ने फिर दिया विवादित बयान, मचा बवाल, वीडियो वायरल

Published on -
haryana-cm-manohar-lal-khattar-gave-another-controversial-statement-over-rape-case

चंडीगढ़।

हरियाणा में रेप की घटनाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एकबार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने लड़कियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्सी से नब्बे फीसदी ये घटनाएं जानकारों के बीच में होती हैं। काफी समय के लिए इकट्ठे घूमते हैं, अनबन होने पर एफआईआर करा देते हैं। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वही खट्टर के इस बयान ने राजनैतिक गलियारों में बवाल मचा दिया है।

दरअसल,खट्टर ने गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेप की घटनाओं के लिए सीधे तौर पर लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया उन्होंने कहा था कि रेप की घटनाए बढ़ी नहीं है, पहले भी ऐसी घटनाए होती थी और आज भी होती हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं 80 से 90 प्रतिशत जानकारों के बीच में होती हैं। एक दूसरे को जानते हैं. बहुत घटनाएं तो ऐसी होती है जिसमें काफी समय तक इकट्ठे घुमते रहते हैं और एक दिन थोड़ी गड़बड़ हो गई, तो उस दिन उठाकर के एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।मनोहर लाल खट्टर प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर यह बयान दिया है।उनके बयान के बाद बवाल मच गया है। बढ़ते विवाद को देखते हुए खट्टर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैने तथ्यों के आधार पर बयान दिया,मैने नहीं कहा सहमति से रेप होते हैं।

बता दे कि ऐसा नहीं है कि हरियाणा के सीएम ने लड़कियों और रेप के मामले में कोई पहली बार इस तरह का विवादास्पद बयान दिया हो। इसके पहले 2014 में भी सीएम ने कहा था कि लड़कियों को रेप से बचने के लिए ढंग से कपड़े पहनने चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में महिलाओं के प्रति घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, रेप की घटनाएं 47 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News