Havan and Brahm Bhoj for the peace of the dog’s soul : किसी प्रियजन का दुनिया से जाना बड़ा दुख होता है। उनके जाने के बाद भी लोग चाहते हैं कि उस दूसरी दुनिया में उनकी आत्मा को शांति मिले। इसीलिए अलग अलग धर्मों में मृत्योर्परांत अलग अलग तरीके से संस्कार करने की विधि बताई गई है। हिंदुंओं में अलग अलग विधियों से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते के लिए ब्रह्मभोज और हवन का आयोजन हुआ।
ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बागपत में। यहां बिजरोल गांव में 12 साल पहले टॉमी का जन्म हुआ था। उसे जन्म देने के बाद उसकी मां की मौत हो गई। बस इसके बाद ये कुत्ता गांवभर का चहेता बन गया। हालांकि वो एक स्ट्रीट डॉग था लेकिन उसे सभी गांववाले बेहद प्यार करते थे। लोगों ने उसे टॉमी नाम दिया, हालांकि कई लोग उसको मुन्ना भी कहते थे। टॉमी गांव में सभी का लाड़ला था और इसके बदले वो भी सबकी हिफाजत करता था। इस तरह गांववालों और टॉमी के बीच प्यार भरा रिश्ता बन गया। लेकिन पिछले दिनों नेह की ये डोर टूट गई जब बारह साल की उम्र में टॉमी की मौत हो गई।
टॉमी की मौत से पूरे गांववाले दुखी हो गए। इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी आत्मा की शांति के लिए हवन और भोज कराने का निर्णय लिया। 6 अगस्त को उसकी मौत हुई थी और उसकी तेरहवीं पर गांव वालों ने मिलकर हवन और ब्रह्मभोज कराया। इस दौरान पूरे विधिविधान से हवन हुआ और करीब 500 लोगों का भोज हुआ। लोगों का कहना है कि टॉमी ने उनके प्यार के बदले अपना पूरा जीवन उनकी सुरक्षा के लिए दे दिया और वो उनके परिवार के सदस्य की तरह था। इसीलिए उसकी आत्मा की शांति के लिए ये सब किया गया है। सबका कहना है कि टॉमी भले चला गया हो लेकिन वो हमेशा इस गांव में लोगों की यादों में बसा रहेगाा।