Adventure Places: रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी से कभी ना कभी हम सभी परेशान हो जाते हैं। जब हम एक ही तरह का काम करके थक जाते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हमें कहीं बाहर चले जाना चाहिए और अपनी पसंदीदा या फिर अच्छी चीजों में वक्त गुजारना चाहिए। खुद का एंटरटेनमेंट करने और बोरियत भरी जिंदगी में एक बार फिर से रोमांच भरने के लिए सभी लोग अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं।
शहर की भाग दौड़ से दूर जाकर अगर आप भी एडवेंचर का प्लान बना रहे हैं। तो आज हम आपको बेंगलुरु के पास मौजूद कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं। जिन्हें जन्नत कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एडवेंचर लवर के लिए यह जगह बहुत ही खास है और वीकेंड पर आप यहां ढेर सारा आनंद ले सकते हैं।
सावनदुर्ग हिल
यह बहुत शानदार जगह है जहां पर ट्रैकिंग के लिए जाया जा सकता है। आप अपने परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ एडवेंचर करने का मन बना रहे हैं तो यह जगह आपकी सारी थकान को दूर कर देने वाली है। यहां पर आपको घने जंगल, पत्थर और चट्टानी इलाके, खड़ी ढलान देखने को मिलेगी। बेंगलुरु से यह 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
काबिनी नदी
अगर आप रिवर राफ्टिंग करने के शौकीन हैं या फिर आज तक आपने इस एडवेंचर का आनंद नहीं लिया है। तो एक बार आपको बेंगलुरु की काबिनी नदी जाना चाहिए। शहर से 4 घंटे का सफर तय करने के बाद आप इस शानदार जगह पर पहुंच सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग जैसा साहसी एडवेंचर आपका दिल खुश कर देगा।
इन एडवेंचर का भी लें आनंद
जिप लाइनिंग
ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग के अलावा बेंगलुरु के आसपास कई सारी ऐसी जगह हैं। जहां आप अपने पसंदीदा एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको जिप लाइनिंग करनी है तो आप नंदी हिल्स पर जा सकते हैं। यहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का एक साथ आनंद ले सकेंगे।
पैरासेलिंग
आप बेंगलुरु के येलहंका पोस्ट पर पैरासेलिंग का आनंद ले सकते हैं। इस एडवेंचर के लिए आपको 600 रुपए शुल्क चुकाना होगा। इस जगह पर आप हॉट एयर बैलून जैसी एक्टिविटी का आनंद भी ले सकते हैं। इसके लिए एक व्यक्ति का किराया 2000 रुपए लगता है।
क्वाड मोटर बाइकिंग
कनकपुरा रोड पर आप क्वाड मोटर बाइक की सवारी कर सकते हैं। ये एक शानदार एडवेंचर है जिसके लिए आपको 1200 रुपए फीस देना होगी।