नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रामायण में वर्णित स्थानों के दिखाने के लिए IRCTC एक स्पेशल ट्रेन चला रहा है जिसका नाम हैं भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन। IRCTC ने इसकी घोषणा कर इसके स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर एकाउंट पर की है।
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज अनाउंस किया है। इसका नाम हैं (Shri Ramayana Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train), IRCTC के शेड्यूल के हिसाब से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 21 जून 2022 को दिल्ली से जाएगी।
ये भी पढ़ें – जब चप्पल चोरी का मामला पहुंचा पुलिस के पास, पढ़िए क्या लिखा शिकायत में
IRCTC (IRCTC new tour package) भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम की यात्रा कराएगा। 18 दिन और 17 रात के इस बड़े टूर पैकेज का किराया 62,370/- रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, किराये के और भी स्लैब हैं।
ये भी पढ़ें – अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 2 मिनट 57 सेकेंड का होगा ट्रेलर
IRCTC (IRCTC Tour Packages) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train)के लिए दिल्ली सफदरजंग स्टेशन और टूंडला स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा दी है वहीँ डे बोर्डिंग के लिए आगरा और सफदरजंग स्टेशन तय किये गए हैं। पूरी यात्रा 3AC में होगी। IRCTC ने यात्रियों को उनके साथ फुल्ली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट साथ रखने के लिए कहा है।
Discover the rich heritage, soothing spirituality and unique diversity of incredible #India like never before with the soon to be launched 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐆𝐀𝐔𝐑𝐀𝐕 𝐓𝐎𝐔𝐑𝐈𝐒𝐓 𝐓𝐑𝐀𝐈𝐍 by #IRCTC. To know more, visit https://t.co/M77EjG5AJY@Amritmahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 5, 2022