बिना कपड़ों के दिया गया Best Costume का ऑस्कर, मशहूर हॉलीवुड एक्टर और WWE रेसलर ने दिया यह अवार्ड

ऑस्कर अवॉर्ड हमेशा कुछ ना कुछ अतरंगी वजहों की वजह से चर्चा में रहता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब हॉलीवुड एक्टर और रेस्लर जॉन सीना बिना कपड़ों के स्टेज पर पहुंच गए।

Saumya Srivastava
Published on -

96th Oscar Awards: लगभग 50 साल पहले वर्ष 1974 में ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के बीच स्टेज पर एक मेल स्ट्रीकर ने नग्न अवस्था में दौड़ लगाई थी। यह इवेंट पूरी दुनिया में देखा गया था और इसकी चर्चा की गई थी। लगभग 50 साल बाद ऑस्कर अवार्ड के 96 वे संस्करण में इस इवेंट को दोहराने का प्लान बनाया गया। और इस प्लान को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंप गई मशहूर wwe रेसलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना को।

जॉन सीना को देख लोगों ने लगाए ठहाके

ऑस्कर के होस्ट जिमी कैमल ने जब स्टेज पर इस इवेंट को पूरा करने के लिए बात कही तब स्टेज के पीछे खड़े जॉन सीना ने ऐसा करने से मन कर दिया। जिमी कैमल और जॉन सीना की बात सुनकर दर्शकों में हंसी के फव्वारे छूट गए। आखिरकार जॉन सीना नग्न अवस्था में बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड स्टेज पर प्रजेंट करने के लिए तैयार हुए।

इस दौरान जॉन सीना ने कॉस्टयूम की आवश्यकता के महत्व को दर्शकों को समझाया। हालांकि बाद में जिम कैमल ने जॉन सीना को एक सुनहरे रंग के पर्दे से लपेटा जिससे कि वह दोनों हाथों में चिट्ठी लेकर अवार्ड की घोषणा कर विजेता को अवार्ड दे सके।

 

video courtesy: @ayeejuju on X

poor things को मिला बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड

आपको बता दें ऑस्कर अवार्ड के 96 वे संस्करण में हॉलीवुड की फिल्म poor things को बेस्ट कॉस्ट्यूम कैटेगरी में अवार्ड मिला है। वहीं इसकी हीरोइन एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का ऑस्कर अवार्ड दिया गया है।

 


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News