Buldhana Bus Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात यहां यवतमाल से पुणे जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस में बुरी तरह आग लग गई थी जिससे उसमें सवार 33 में से 25 लोगों की जान चली गई।
शीशा तोड़ बचाई जान
ये बस हादसा बुलढाणा के सिंधखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे का है। जानकारी के मुताबिक बस का टायर फटने के चलते वो हादसे का शिकार हुई और आग पकड़ ली। 25 लोग जिंदा जल गए वहीं 8 ने शीशा तोड़ अपनी जान बचाई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
#WATCH | The bus met with an accident at around 1:30 am on Samruddhi Mahamarg expressway in Buldhana. 25 people died in the incident and 8 others were injured, we are taking bodies to Buldhana: Sadanand Sonkamble, Bibi Police Station in-charge, Buldhana pic.twitter.com/iiPy2vasTr
— ANI (@ANI) July 1, 2023
दरवाजा नीचे होने से नहीं निकल सके बाहर
लोगों का कहना है कि ड्राइवर का बस पर संतुलन बिगड़ गया था। वो पहले लोहे के खंबे से टकराई और उसके बाद डिवाइडर से टकराती हुई पलट गई। बस बायीं तरफ पलटी थी जिससे बाहर निकलने का गेट बंद हो गया था।
बस जैसे ही पलटी उसका डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई और कुछ लोगों को छोड़ सभी की जान चली गई।