Tue, Dec 30, 2025

हैदराबाद की इस कंपनी ने एक कुत्ते को बनाया अपना ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’, मिलिए CHO ‘डेनवर’ से

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
मजेदार बात ये है कि 'डेनवर' का अपना ऑफिशियल लिंक्डइन प्रोफाइल भी है, जिसमें उसकी जिम्मेदारियां बताई गई हैं। इसके मुताबिक डेनवर की जिम्मेदारियों में शामिल है तनाव कम करने के लिए ऑन डिमांड वॉक-इन्स प्रदान करना। टीम के मनोबल की निगरानी करना और जरूरत पड़ने पर भौंककर प्यार की डिमांड करना। मीटिंग्स में शामिल होना, खासकर जहां स्नैक्स हों। साथ ही उत्साह के साथ मेहमानों, वेंडर्स और नए कर्मचारियों का स्वागत करना।
हैदराबाद की इस कंपनी ने एक कुत्ते को बनाया अपना ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’, मिलिए CHO ‘डेनवर’ से

जहां बाकी कंपनियां अपने ऑफिस में कोडिंग निंजा, एआई एक्सपर्ट और स्ट्रैटेजी गुरुओं को नियुक्त करने में लगी हैं..एक कंपनी ने अपने दफ्तर में ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’ नियुक्त किया है। और इससे भी ज्यादा हैरानी की बात है कि ये चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है।

जी हां..बात भले कुछ अजीब लगे लेकिन हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स ने एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग ‘डेनवर’ को अपना सीएचओ बनाया है। और कंपनी में काम करने वालों को कहना है कि इससे उनकी खुशी में वाकई इज़ाफा होता है। कंपनी के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने ये जानकारी लिंक्डइन पर साझा की है।

‘डेनवर’ डॉग बना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर

हैदराबाद की इनोवेटिव स्टार्टअप Harvesting Robotics ने अपने कार्यस्थल को खुशनुमा बनाने के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने न सिर्फ कर्मचारियों का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया। कंपनी ने एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते ‘डेनवर’ को अपना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर नियुक्त किया है। यह अनोखा फैसला कॉरपोरेट जगत में भी एक नया ट्रेंड सेट करने की शुरुआत है। यह कदम न सिर्फ एक सुंदर पहल है, बल्कि यह कॉरपोरेट कल्चर में एक नई सोच को दर्शाता है। डेनवर जैसे ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’ के साथ ये स्टार्टअप बताने की कोशिश कर रहा है कि काम और खुशी को एक साथ जोड़ा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

कंपनी के को-फाउंडर राहुल अरेपाका ने ये जानकारी और डेनवर की फोटो लिंक्डइन पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हमारे सबसे नए कर्मचारी, डेनवर से मिलिए – चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर। वह कोड नहीं करता। उसे परवाह नहीं। वह बस आता है, सबका दिल चुरा लेता है और माहौल में ऊर्जा बनाए रखता है।वैसे, हम अब आधिकारिक तौर पर पेट-फ्रेंडली हैं। सबसे अच्छा फैसला।’ इस पोस्ट ने 12,000 से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स बटोरे, जिसमें लोग डेनवर की मासूमियत और कंपनी के इस प्यारे कदम की तारीफ कर रहे हैं।

लोगों को पसंद आया ये आइडिया

राहुल अरेपाका ने बताया है कि डेनवर को ऑफिस में लाना उनका अब तक का सबसे अच्छा फैसला साबित हो रहा है। उनका कहना है कि डेनवर की मौजूदगी ने ऑफिस के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। वह कर्मचारियों के तनाव को कम करता है, उनकी मुस्कान का कारण बनता है और एक सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। मजेदार बात यह है कि डेनवर का अपना एक आधिकारिक लिंक्डइन प्रोफाइल भी है। डेनवर की नियुक्ति की खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। एक व्यक्ति ने कहा कि “तनाव भरे वर्क कल्चर के बीच हैदराबाद का यह स्टार्टअप खुशियां बिखेर रहा है”, वहीं एक यूजर ने कमेंट किया “ऐसे क्यूट सहकर्मी के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा”। इस तरह डेनवर ने अपने ऑफिस के साथ इस खबर को पढ़ने वालों के चेहरे पर भी मुस्कान ला or है।

Startup hires dog as CHO