Sat, Dec 27, 2025

IAS Officer : 7 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग का आदेश जारी, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS अनुपमा जोरवाल को सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त चार्ज ,IAS केएल स्वामी को कमिश्नर सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त प्रभार और IAS शाहीन अली खान को डायरेक्टर IEC का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
IAS Officer : 7 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग का आदेश जारी, जानें किसे क्या सौंपी जिम्मेदारी?

IAS Officer Additional Charge: राजस्थान में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं, इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वाराआदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दे कि हाल ही में राजस्थान सरकार ने  108 आईएएस और 386 राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले किए गए थे।इस दौरान 12 जिलों के डीएम भी बदले गए थे। नौकरीशाही में हो रहे इस बदलाव को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानिए किस आईएएस को क्या सौंपी जिम्मेदारी

  1. IAS रवि जैन को आमेर विकास प्राधिकरण (CEO) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  2. IAS अनुपमा जोरवाल को सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
  3. IAS केएल स्वामी को कमिश्नर सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  4. IAS शाहीन अली खान को डायरेक्टर IEC का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  5. IAS राजेंद्र कुमार वर्मा को अल्पसंख्यक विभाग का डायरेक्टर बनाया गया है।
  6. IAS डॉ. अमित यादव को कलेक्टर डीग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  7. IAS वंदना सिंघवी को कमिश्नर उपनिवेशन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।