Uttarakhand IAS Officer : उत्तराखंड में एक बार फिर नौकरशाही में फेरबदल किया है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।इसमें कईयों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए है। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
जारी आदेश के अनुसार युगल किशोर पंत को सचिव भाषा और सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है लेकिन विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।इससे पहले आईपीएस पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे।

उत्तराखंड आईएएस विभाग बदलाव अतिरिक्त प्रभार
- युगल किशोर पंत को सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
- सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
- आईएएस विनीत कुमार को सचिव-भाषा एवं अपर सचिव, नागरिक उड्डयन ।
- रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार ।
- आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस । अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
- आईएएस मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी ।
- हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
- अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन ।
- नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास, निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस । अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी ।
- गौरव कुमार को शहरी विकास में निदेशक की जिम्मेदारी ।
- वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिला है, उनसे हरिद्वार में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ।
- नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार. मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ।
- पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त प्रभार।
- सचिवालय सेवा के अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल ।
- श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ।
IAS new Posting Order