IAS Promotion 2023: आईएएस अधिकारियों को मिला प्रोन्नति का लाभ, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, पुनरीक्षित पे-मैट्रिक्स का लाभ, यहाँ देखें लिस्ट
आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।
IAS Promotion 2022 : राज्य में बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के तहत 2014 बैच के आईएएस अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड का लाभ मिलेगा। उन्हें पे मैट्रिक्स 78800 से 209200 रुपए का लाभ दिया जाएगा।
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन का लाभ
वरुण कुमार जगदीश बरनवाल, को पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड राजकोट का एमडी नियुक्त किया गया है।
संबंधित खबरें -
इसके अलावा प्रभाव जोशी, प्रतिष्ठा पारीक, रचित राज, जिंसी रॉय, आशीष कुमार, प्रवीण चौधरी, अरविंद विजयन, अनिल कुमार, राम जी भाई रणवासिया, अजय दहिया और पी जे भाग देव, मयूर के मेहता, धीमत कुमार भरत कुमार व्यास को पदोन्नति का लाभ दिया गया है।
1998 बैच के आईएएस को लेवल 15 पे मैट्रिक्स का लाभ
1998 बैच के आईएएस अधिकारी धनंजय द्विवेदी सहित मोहम्मद शाहिद, मुरली कृष्णा, संजीव कुमार को पे मैट्रिक्स लेवल 15 का लाभ दिया जाएगा उन्हें 182200 से 224100 रुपए का लाभ दिया जाना है।
2010 बैच के आईएएस अधिकारी को लेवल 13 पे मैट्रिक्स का लाभ
2010 बैच के आनंद बाबूलाल पटेल को पालनपुर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
नरेंद्र कुमार मीणा को अरावली मोडासा का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
बीएच टालाती, डीजी प्रजापति, डीडी कपाड़िया, धर्मेंद्र अरविंद भाई साह, केएन शाह और केएल बचानी को सिलेक्शन ग्रेड का लाभ दिया गया है।
यहां देखें लिस्ट