Fri, Dec 26, 2025

IAS Transfer : फिर हुआ फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों के तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
IAS Transfer : फिर हुआ फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों के तबादले, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

UP/CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। आए दिन आईएएस-आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में देर रातक राज्य की विष्णु साय सरकार ने 6 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है।इसमें 3 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

छत्तीसगढ़ आईएएस अफसरों के तबादले

  • आईएएस कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार कलेक्टर ।
  • धर्मेश कुमार साहू को सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर ।
  • चंदन कुमार को विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ।
  • आईएएस अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया को पंचायत का संचालक ।
  • लीना कमलेश मंडावी को गौरेला पेंड्रा मरवाही का कलेक्टर ।
  • प्रतीक जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में भी 5 आईएएस अफसरों के तबादले

  • उत्तर प्रदेश शासन ने भी पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। आईएएस विशाल सिंह नगर आयुक्त व वीसी अयोध्या को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग बनाया गया है।
  • नागेंद्र प्रताप सीईओ बृज तीर्थ विकास परिषद व वीसी मथुरा विकास प्राधिकरण को डीजी आयुष विभाग ।
  • अश्वनी कुमार पांडेय विशेष सचिव पर्यटन एवं यूपी पर्यटन विकास निगम को वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
  • संतोष शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या तीर्थ विकास परिषद को नगर आयुक्त अयोध्या का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  • श्याम बहादुर सिंह सीडीओ शाहजहांपुर को वीसी मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनाया गया है।