IAS Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे है। इसी बीच फिर से आईएएस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिस की सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
- सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आईएएस चंद्रमा अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी ऑन सोन रोहतास को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा नियुक्त किया गया है।
- आईएएस गुंजन सिंह को अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सचिवालय सेवा के सहायकों को नवीन पदस्थापना
इसके अलावा बिहार सचिवालय सेवा के सहायकों को नवीन पदस्थापना की गई है।
- जिन के तबादले किए गए हैं। उनमें मृणालिनी को उद्योग विभाग से स्थानांतरित करते हुए कार्य एवं सुधार सेवाएं, निरीक्षणालय गृह विभाग ने किया गया।
- विवेक कुमार को कारा और सुधार सेवाएं, निरीक्षणा लय से उद्योग विभाग भेजा गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”449836″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”449835″ /]





