IAS Transfer 2023, Transfer 2023, Transfer list : राज्य में प्रशासनिक फेरबदल में कई आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 40 से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
राजस्थान सरकार द्वारा 41 आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें अध्यक्ष, शासन सचिव सहित संभागीय आयुक्त रजिस्ट्रार शामिल है।
इनके हुए तबादले
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए,
- नवीन महाजन को महानिदेशक, जगदीश चंद्र माथुर ,राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव प्रशिक्षण राजस्थान नियुक्त किया गया है।
- भानु प्रकाश को संभागीय आयुक्त जोधपुर नियुक्त किया गया है
- नीरज कुमार पवन को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग राजस्थान नियुक्त किया गया है
- भवरलाल मेहरा को संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है
- कैलाश चंद्र मीणा को शासन सचिव स्वायत शासन विभाग और परियोजना निदेशक राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना नियुक्त किया गया है।
- गौरव गोयल को सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान एवं शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नियुक्त किया गया है
- आनंदी को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है
- महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग राजस्थान जयपुर नियुक्त किया गया है
- राजन विशाल को विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट सर्विस डिलीवरी वॉर रूम जयपुर नियुक्त किया गया है
- अर्चना सिंह को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है
- नेहा गिरी को विशेष सचिव सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर नियुक्त किया गया है
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”484592″ /]