IAS Transfer 2023, Transfer 2023, PCS Transfer : राज्य में एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है। बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों सहित आईएएस के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदस्थापना ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि इससे पहले राज्य में आईएएस सहित कई राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन पद स्थापना सौंपी गई थी।
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल देखी गई है। 16 आईएएस सहित 13 पीसीएस अधिकारियों के सवाल किए गए हैं।
इनके हुए तबादले
- संदीप कुमार को तरनतारन का डीसी नियुक्त किया गया है
- देविंदर पाल सिंह को सचिव टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और एजुकेशन के साथ विभाग के डायरेक्टर पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- प्रियांक भारती को पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट का सचिव नियुक्त किया गया है
- बलदेव कौर को स्पेशल सेक्रेटरी कार्मिक विभाग में पद स्थापना सोप गई है।
- विकास विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंप गई है
- जबकि संयम अग्रवाल को स्पेशल सेक्रेटरी और फॉर्मर वेलफेयर का स्पेशल सचिव नियुक्त किया गया है।
- अभिजीत को खनन विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है
- जबकि संदीप ऋषि को नगर निगम लुधियाना का कमिश्नर नियुक्त किया गया है
- अमित कुमार को नगर निगम फगवाड़ा का कमिश्नर नियुक्त किया गया है
- इसके साथ ही मनीषा राणा को नगर निगम पटियाला के ज्वाइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंप गई है
- वीरेंद्र कुमार शर्मा को गृह विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
- राकेश कुमार को टूरिज्म विभाग का अतिरिक्त डायरेक्टर बनाया गया है
- जबकि आनंद सागर शर्मा को कृषि विभाग का ज्वाइंट सचिव नियुक्त किया गया है
- अमरपाल सिंह को पंजाब ऊर्जा विभाग एजेंसी का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट