IAS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीसीएस समेत एक दर्जन अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS transfer

IAS PCS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासिनक फेरबदल किया गया है। शुक्रवार देर रात आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी अधिकारियों को अपना पदभार तत्काल ग्रहण करना होगा, वे नए जिलों में तैनाती लेंगे।वही आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण विभाग बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।वही छत्तीसगढ़ में भी देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

  • राज्य सेवा के अधिकारी नितेश कुमार सिंह ADM FR सीतापुर बनाया गया है।
  • आवेश खान अपर नगर आयुक्त कानपुर भेजा गया है।
  • प्रबुद्ध सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ बनाया गया है।
  • गिरीश द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ भेजा गया है।
  • राम भरत तिवारी एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा
  • PCS पूजा यादव डिप्टी CEO आयुष्मान भारत
  • गिरीश द्विवेदी SDM गोरखपुर का तबादला कर दिया गया है।

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है।जारी आदेश के मुताबिक, 1997 बैच की आईएएस अधिकारी निहारिका बारिक को SIRD, निमोरा का महानिदेशक बनाया गया है।वहीं 2006 बैच की आईएएस श्रुति सिंह को आवासीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)