Tue, Dec 23, 2025

IAS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीसीएस समेत एक दर्जन अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीसीएस समेत एक दर्जन अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS PCS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासिनक फेरबदल किया गया है। शुक्रवार देर रात आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी अधिकारियों को अपना पदभार तत्काल ग्रहण करना होगा, वे नए जिलों में तैनाती लेंगे।वही आईएएस कुमार प्रशांत को निदेशक समाज कल्याण विभाग बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।वही छत्तीसगढ़ में भी देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

इन पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला

  • राज्य सेवा के अधिकारी नितेश कुमार सिंह ADM FR सीतापुर बनाया गया है।
  • आवेश खान अपर नगर आयुक्त कानपुर भेजा गया है।
  • प्रबुद्ध सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मऊ बनाया गया है।
  • गिरीश द्विवेदी सहायक निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ भेजा गया है।
  • राम भरत तिवारी एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • राम दुलारे पांडेय ACEO गीडा
  • PCS पूजा यादव डिप्टी CEO आयुष्मान भारत
  • गिरीश द्विवेदी SDM गोरखपुर का तबादला कर दिया गया है।

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की है।जारी आदेश के मुताबिक, 1997 बैच की आईएएस अधिकारी निहारिका बारिक को SIRD, निमोरा का महानिदेशक बनाया गया है।वहीं 2006 बैच की आईएएस श्रुति सिंह को आवासीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये आईएएस बनाए जा सकते है पर्यवेक्षक, आयोग को भेजे नाम

यूपी के आईएएस अवधेश कुमार तिवारी, उदयभान त्रिपाठी, रवीश गुप्ता, अमित सिंह बंसल, सी इंदुमती, अभिषेक सिंह, शेषमणि पांडे, मेघा स्वरूप, संयुक्त समद्दर, शशि भूषण लाल सुशील, समीर वर्मा, संजय कुमार, कंचन वर्मा गुर्राला श्रीनिवासुलू, अभिषेक प्रकाश, नवीन कुमार जीएस, अभय, पवन कुमार, अमित त्रिपाठी, डॉ वेदपति मिश्रा, रूपेश कुमार प्रकाश बिंदु, भूपेश एस चौधरी, राकेश कुमार मिश्रा, राम केवल, जगदीश प्रसाद, राजेश प्रकाश, डॉ. अखिलेश मिश्रा, कुमार प्रशांत, योगेश कुमार, अमरनाथ, कुणाल सिल्कू, ऋषोंद्र कुमार, शिव सहाय को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी जा सकती है, इस संबंध में ये सभी नाम राज्य सरकार द्वारा आयोग को भेजे गए है।