IAS Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल के बीच कई आईएएस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसकी सूची जारी कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के तहत तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आईएएस तुषार सिंगला को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव वित्त विभाग बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसके साथ ही बिहार सरकार के अधीन प्रतिनियुक्ति आधारित सेवा योगदान के लिए आईएएस प्रीति तोंगरिया को अपर सचिव पंचायती राज विभाग, बिहार नियुक्त किया गया है।
सरकार के अधीन प्रतिनियुक्ति आधारित सेवा हेतु योगदान देने पदस्थापन की प्रतीक्षा में आईएएस आशीष कुमार वर्मा को अगले आदेश तक निदेशक अंकेक्षण निदेशालय वित्त विभाग बिहार, पटना नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा न्यायाधीशों के भी तबादले किए गए हैं, जिस की सूची जारी की गई है।
- अपर जिला और सत्र न्यायाधीश रोसरा समस्तीपुर, बालेंद्र शुक्ला को राज्यपाल सचिवालय बिहार पटना में महामहिम राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति दी गई है।
- इसके अलावा अपर जिला और सत्र न्यायाधीश अररिया, आनंद कुमार सिंह द्वितीय को नगर विकास आवास विभाग के अंतर्गत गठित म्युनिसिपल बिल्डिंग ट्रिब्यूनल एक पटना के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है।
- अपर जिला और सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शुक्ला को नगर विकास और आवास विभाग के अंतर्गत गठित म्युनिसिपल बिल्डिंग ट्रिब्यूनल 2 पटना के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”422835″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”422836″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”422838″ /]
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”422839″ /]





