Tue, Dec 30, 2025

IAS Posting 2023 : आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना, प्रतिनियुक्ति सहित मिला अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
IAS Posting 2023 : आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना, प्रतिनियुक्ति सहित मिला अतिरिक्त प्रभार, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

IAS Transfer 2023 : प्रदेश में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैआईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही उन्हें प्रतिनियुक्ति का भी लाभ दिया जा रहा है। इससे पूर्व उनके प्रमोशन भी किए गए थे। हालांकि एक बार फिर से इसकी सूची जारी कर दी गई है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के तहत आईएएस अधिकारी को प्रतिनियुक्ति सहित अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इन्हें मिली नवीन पदस्थापना

आईएएस प्रीतम बी यशवंत, विभागीय सेवा आयुक्त, राजस्थान जयपुर को भारत सरकार के महिला और बाल विकास विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर प्रतिनिधि दी गई है। 5 वर्ष के लिए उन्हें इस प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

इसके अलावा आईएएस समित शर्मा, सचिव, सरकार समाज सेवा और अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज को सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”401576″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”401577″ /]