Mon, Dec 22, 2025

IAS Transfer 2024: राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, सरकार द्वारा आदेश जारी, देखें लिस्ट 

Published:
राज्य में 7 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आदेश जारी हो चुका है।
IAS Transfer 2024: राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली नई जिम्मेदारी, सरकार द्वारा आदेश जारी, देखें लिस्ट 

IAS Transfer 2024: छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। राज्य में एक साथ 7 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग में 8 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

कई विभागों के पदाधिकारी बदले गए हैं। कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग  पद पर तैनात हैं।

इन्हें बनाया गया मार्कफेड प्रबंध संचालक (Chhattisgarh IAS Transfer)

रमेश कुमार शर्मा को प्रबंध संचालक, मार्कफेड के पद पर तैनात किया गया है। पहले वह विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर तैनात थे। इसके अलावा संचालक, भू-अभिलेख,  संचालक मुद्रा एवं लेखन सामग्री और विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।

पर्यटन विभाग के सचिव को मिली नई जिम्मेदारी (Transfer News Today)

अल्बलगन पी को सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग और  सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव पद पर तैनात है।

इन अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी (IAS Posting Transfer List)

टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल वह बिलासपुर राजस्व मंडल सचिव पद पर तैनात है। केडी कुंजाम को विशेष सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग एवं और मुद्रा एवं लेखन सामग्री संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा  गया है। फिलहाल वह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव पद पर कार्यरत हैं। जितेंद्र कुमार शुक्ला को प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग  कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव, जन शिकायत एवं निवारण विभाग पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  फरिहा आलम को श्रम विभाग उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

cg ias transfer
cg ias transfer