IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ 44 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए IAS अफसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी है । खास बात ये है कि फिलहाल होम डिपार्टमेंट खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी देख रहे हैं।

Pooja Khodani
Published on -
ias transfer

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में रविवार (1 दिसंबर) देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की नायब सैनी सरकार ने44 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने एक साथ 44 अफसरों को इधर से उधर किया है।

हमेशा चर्चित रहने वाले IAS अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। IAS ऑफिसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी लगाया गया है। बता दे कि वर्तमान में होम डिपार्टमेंट मुख्यमंत्री के पास है। इसके अलावा अन्य आईएएस अधिकारियों को क्या-क्या जिम्मेदारियां दी गई हैं उनकी पूरी सूची नीचे देखें-

Haryana IAS Transfer List

  1. आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी ।
  2. आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव नियुक्त , गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है।
  3. आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी ।
  4. आईएएस अफसर अशोक खेमका को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त ।
  5. आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव ।
  6. आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त ।
  7. सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त।
  8. फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर।
  9. ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त ।
  10. आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी ।
  11. आईएएस अधिकारी विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त ।
  12. आईएएस अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त ।
  13. आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव ।
  14. विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव
  15. अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी।
  16. आईएएस अधिकारी मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव ।
  17. संजय जून को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए मौजूदा नियुक्तियों के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी नियुक्त ।
  18. आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी नियुक्त।
  19. आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।अन्य नामों के लिए लिस्ट देख सकते है।

IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ 44 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ 44 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी? IAS Transfer : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, राज्य में एक साथ 44 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News