IAS Transfer : बड़ा बदलाव, राज्य में 2 आईएएस समेत 13 अफसरों का तबादला, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, देखें लिस्ट

आईएएस सीजी रजनी कांथन को हरियाणा के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी के साथ कई और जिम्मेदारी भी दी गई है।वही आईएएस आदित्य दहिया को हरियाणा कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय मामलों का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है।

Pooja Khodani
Published on -
ias transfer 2024

Haryana IAS Transfer : हरियाणा में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने सोमवार रात दो आईएएस अफसरों के तबादले किए है ।इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में भी 11 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में दो अलग अलग आदेश जारी किए गए है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में किए गए तबादलों की सूची में 6 जिलों झज्जर, यमुनानगर, गुरुग्राम, कैथल, सिरसा और हिसार के DIPRO बदले गए हैं, साथ ही 4 अधिकारियों को IPRO हेडक्वाटर लगाया गया है।

इन आईएएस अफसरों का तबादला

  • आईएएस सीजी रजनी कांथन को हरियाणा के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है। सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन का सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है।
  • आईएएस आदित्य दहिया को हरियाणा कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय मामलों का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है। हरियाणा विजिलेंस डिपार्टमेंट में एंक्वायरी ऑफिसर के अलावा उन्हें हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट एंड मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग

  • डिप्टी डायरेक्टर अमित पंवार को चंडीगढ़ हेडक्वाटर
  • कुलदीप और किशन कुमार को भी IPRO चंडीगढ़
  • सतीश कुमार को झज्जर
  • रमनप्रित सिंह को चंडीगढ़ हेडक्वार्टर ।
  • मनोज कुमार को यमुनानगर ।
  • मूर्ति को गुरुग्राम ।
  • हिमानी को चंडीगढ़ हेडक्वार्टर
  • नसीम सिंह को कैथल
  • राम नाथ को सिरसा
  • रोहित कुमार को हिसार में लगाया गया है।

IAS Transfer : बड़ा बदलाव, राज्य में 2 आईएएस समेत 13 अफसरों का तबादला, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, देखें लिस्ट IAS Transfer : बड़ा बदलाव, राज्य में 2 आईएएस समेत 13 अफसरों का तबादला, नवीन पदस्थापना के आदेश जारी, देखें लिस्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News