MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IAS Transfer 2024 : राज्य में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS Transfer 2024 : राज्य में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 40 आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer 2024 :  राजस्थान की नई भजनलाल सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।राज्य सरकार ने देर रात 40 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले किए है, इनमें 16 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।बता दे कि हाल ही में भजनलाल सरकार ने पहली प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 72 आईएएस और 121 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए थे। इसके तहत 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए ।

इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले

  1. संदेश नायक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशिष्ट सचिव नियुक्त किया गया है।
  2. अखिल अरोड़ा को एक्स की और आबकारी विभाग का प्रभार दिया गया है.
  3. टी. रविकांत को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग का प्रमुख शासन सचिव।
  4. जयपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मंजू राजपाल को दी गई है।
  5. प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस सुबोध कुमार अग्रवाल को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान का अध्यक्ष ।
  6. अभय कुमार-एसीएस, जल संसाधन विभाग
  7. अखिल अरोड़ा-एसीएस वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग
  8. अर्पणा अरोड़ा-एसीएस, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग
  9. संदीप वर्मा-एसीएस, सार्वजनिक निर्माण विभाग
  10. कुलदीप रांका-एसीएस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  11. श्रेया गुहा-अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग
  12. आनंद कुमार-अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, रक्षा
  13. भास्कर ए सावंत-प्रमुख सचिव, फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट
  14. कुंजीलाल मीणा-अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड
  15. अजिताभ शर्मा-प्रमुख सचिव उद्योग, एमएसएमई
  16. आलोक गुप्ता-प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग,
  17. वैभव गालरिया-प्रमुख सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
  18. आशुतोष ए टी पेडणेकर-सचिव ग्रामीण विकास एवं स्टेट मिशन निदेशक
  19. डॉ.पृथ्वी राज-सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग
  20. कृष्ण कुणाल-सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग
  21. भानु प्रकाश एटरू-अध्यक्ष डिस्कॉम राजस्थान
  22. समित शर्मा-सचिव भू जल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
  23. डॉ.जोगाराम-सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  24. आरती डोगरा-शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  25. आनंदी-सचिव खान एवं पेट्रोलियम
  26. शुचि त्यागी-सचिव सहकारिता विभाग
  27. महेश चंद्र शर्मा-संभागीय आयुक्त, अजमेर,
  28. राजन विशाल-सचिव अल्पसंख्यक मामला एवं वक्फ विभाग
  29. अर्चना सिंह-पंजीयन सहकारिता विभाग
  30. शैली किशनानी-सचिव, देवस्थान विभाग,
  31. ओमप्रकाश बुनकर-निदेशक आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग

     

  32. ह्रदेश कुमार शर्मा-सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
  33. मेघराज सिंह रतनू-निदेशक,साक्षरता एवं सतत शिक्षा, जयपुर
  34. शक्ति सिंह राठौड़ को प्रबंध निदेशक राजफैड
  35. रामावतार मीना-प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड
  36. सुनील शर्मा-आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

     

  37. पुखराज सेन-आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग
  38. मुकुल शर्मा-जिला कलेक्टर सलूंबर
  39. अर्पणा गुप्ता-संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग
  40. उत्साह चौधरी-आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण