Hindi News

IAS Transfer 2024 : बड़ा फेरबदल, राज्य के 26 आईएएस इधर से उधर, कईयों के विभाग बदले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
उत्तराखंड शासन ने अध्ययन अवकाश से लौटे सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी और सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
IAS Transfer 2024 : बड़ा फेरबदल, राज्य के 26 आईएएस इधर से उधर, कईयों के विभाग बदले, आदेश जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

 Uttarakhand IAS Transfer 2024 : उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरदबल किया है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अधिकारियों को नए विभाग आवंटित कर दिए गए हैं।इस संबंध में कार्मिक सतर्कता विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए है।

जानिए किस आईएएस अफसर को मिला कौन सा विभाग

  • अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से आवास, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास और सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा से आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व हटा दिया गया है।
  • आईएएस शैलेश बगौली को फिर गृह सचिव की जिम्मेदारी । बगौली कारागार का अतिरिक्त प्रभार। लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे गृह सचिव का प्रभार हटा कर सचिव दिलीप जावलकर को दे दिया गया था।
  • बगौली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी से मुक्त कर सहकारिता का प्रभार दिया गया है।
  • सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के विभागों को यथावत रखते हुए उन्हें आवास, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रभार दिए गए हैं।
  • अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से मुक्त किया गया है, बाकी विभाग यथावत रहेंगे।
  • अध्ययन अवकाश से लौटे सचिव नितेश झा को शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान प्रौद्योगिकी ।
  • सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास और निदेशक मत्स्य ।
  • सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं हटाकर उन्हें तकनीकी शिक्षा का जिम्मा दिया गया है।
  • सचिव हरि चंद्र सेमवाल को पंचायती राज से मुक्त करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व आयुक्त खाद्य ।
  • सचिव चंद्रेश यादव से जनगणना, संस्कृत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हटाते हुए पंचायती राज ।
  • सचिव बृजेश कुमार संत से समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय, वित्त विकास निगम लेकर सभी प्रभार सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को दिए गए हैं।
  • खैरवाल से नियोजन हटा दिया गया है। संत से आयुक्त खाद्य हटाकर उन्हें सचिव परिवहन और आयुक्त परिवहन का प्रभार दिया गया है
  • सचिव डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय से आवास, आयुक्त आवास, अपर मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना, वित्त एवं निदेशक ऑडिट हटाकर कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार।
  • सचिव विनोद कुमार सुमन को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास व सहकारिता हटाकर सचिव आपदा प्रबंधन व पुनर्वास, सचिव एसडीएमए, परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित ।
  • भारतीय संचार सेवा के अधिकारी दीपक कुमार को सचिव जनगणना, संस्कृत शिक्षा व आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव जलागम का जिम्मा दिया गया है।