UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में लोकसभ चुनाव के नतीजों के बाद शुरू हुआ तबादलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आईएएस आईपीएस समेत अलग अलग विभागों के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। आज सोमवार को फिर 6 आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।
इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले
- नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का एसीएस IAS एम देवराज को बनाया गया है. जीएसटी विभाग भी रहेगा।
- IAS वीना कुमारी मीना को आयुष विभाग का चार्ज । बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा।
- प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी एमएसएमई का काम देख रहे आईएएस आलोक कुमार को दी गई है।
- आईएएस रविंद्र को प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है।
- कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा आईएएस मोनिका गर्ग को सौंपा गया है ।
- चार्ज प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन रविंद्र नायक को पशुपालन विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।
3 आईपीएस भी इधर से उधर
इससे पहले रविवार को 3 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसमें आईपीएस पंकज को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, नीरज कुमार पांडेय को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। आशुतोष द्विवेदी का पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तबादला किया गया है।