आंध्र प्रदेश में एक बार फिर नौकरशाही फेरबदल देखने को मिला है। राज्य में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सचिन समेत कई पदों के प्रभाव में बदलाव (IAS Transfer) हुआ है। सरकार ने एक साथ 11 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। कुछ दिन पहले ही 7 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। अब 8 सितंबर 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग में तबादले और नियुक्ति का आदेश जारी किया है। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश भी दिया गया है।
अनंथा रामू, विशेष मुख्य सचिव ई. एफ. एस एंड टी विभाग को राज्यपाल के विशेष मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार सिंघल जो नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उनकी सेवाएं राजस्व (बंदोबस्ती) विभाग के पास रखी गई है। वह तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में कार्यकारी अधिकारी पद का प्रभार संभालेंगे। जे श्यामला राव को स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव सरकार (राजनीतिक) सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया हैं।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कांतिलाल दांडे, प्रमुख शासन सचिव, परिवहन, सड़क एवं भवन विभाग को स्थानांतरित कर प्रधान शासन सचिव, ई. एफ. एस एंड टी विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रवीण कुमार को रेजिडेंट कमिश्नर आंध्र प्रदेश भवन के पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। इससे पहले वह उद्योग एवं वाणिज्य (खान) विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डॉ एम हरि जवाहरलाल, कार्यकारी अधिकारी राज्यपाल के सचिव को राजस्व (बंदोबस्त विभाग) के कार्यकारी अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इन्हें एडिशनल चार्ज भी मिला
- एमटी कृष्ण बाबू, विशेष मुख्य सचिव, सरकार स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग को विशेष मुख्य सचिव, परिवहन, सड़क एवं भवन विभाग के पद पर भेजा गया है। बुनियादी ढांचे और निवेश विभाग के विशेष मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
- सौरव गौड़, आयुक्त, नागरिक आपूर्ति एवं सचिव का मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति को स्थानांतरित कर सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। नागरिक आपूर्ति आयुक्त और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।
- चौधरी श्रीधर, आयुक्त, अल्पसंख्यक कल्याण को अल्पसंख्यक विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है ।
- एम. वी शेषगीरी बाबू, श्रम, कारखाना, ब्वॉयलर्स और बीमा चिकित्सा सेवा विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंप गई है। अगले आदेश तक वह श्रम आयुक्त का एडिशनल चार्ज भी संभालेंगे।
- मुकेश कुमार मीणा को स्थानांतरित कर प्रमुख शासन सचिव, राजस्व (आबकारी) विभाग के पद पर भेजा गया है। उन्हें उद्योग एवं वाणिज्य खान विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।







