IAS Transfer 2025: देश भर के कई राज्यों में तबादले का सिलसिला जारी है। एक बार पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को इधर से उधर किया है। वहीं एक पीसीएस अफसर को भी नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति को लेकर राज्यपाल के आदेश पर कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी किया है। जिसके तहत दो जिलों के डिप्टी कमिश्नर बदले गए हैं। पीसीएस अधिकारी तरसेम चंद को को उदयदीप सिंह सिद्धू के स्थान पर आबकारी आयुक्त (आबकारी एवं डिस्टिलरीज) पटियाला के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह विभागीय मजिस्ट्रेट समाना के पद पर कार्यरत थे।

इन 2 जिलों को मिले नए डीसी
लुधियाना और रूपनगर के उपायुक्त बदले गए हैं। बैच 2017 के आईएएस अधिकारी हिमांशु जैन को डिप्टी कमिश्नर रूपनगर पद से स्थानांतरित करके लुधियाना के डीसी पद पर नियुक्त किया गया है। वह जितेंद्र जोरवाल का स्थान ग्रहण करेंगे। वहीं रूपनगर के नए डीसी अब वरजीत वालिया होंगे, जो पहले पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पद के साथ-साथ प्रधान सचिव और अतिरिक्त पंजाब निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के अतिरिक्त सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
- बैच 2019 के आईएएस ऑफीसर निर्मल ओसेप्पाचन को अतिरिक्त कमिश्नर (जनरल) मनसा को स्थानांतरित करके अतिरिक्त सचिव समन्वय और इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव पंजाब के विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
- सिमरन दीप सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा इसके अतिरिक्त पंजाब निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के अतिरिक्त सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है। वह अतिरिक्त सचिव समन्वय और इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव पंजाब के विशेष कार्य अधिकारी पद पर कार्यरत थे।