असम की ब्यूरोक्रेसी में 13 अगस्त को बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा की सरकार ने प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस लिस्ट में इस लिस्ट में दो आईएएसस (IAS Transfer) और पांच एससीएस अफसर शामिल हैं। तबादले और नियुक्ति का आदेश कार्मिक विभाग ने बुधवार को जारी किया है। कई जिलों के सह जिला आयुक्त बदले गए हैं।
बैच 2013 एसीएस अधिकारी देबाहुती बोरा का स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है। 3 अगस्त को उन्हें अपर जिला आयुक्त, नागाँव पद से हटाकर राहा में सह जिला आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। अब राहा का नया सह जिला आयुक्त अंकित बोरा को बनाया गया है, जो पहले रंगापारा सह जिला आयुक्त पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी।
बता दें कि इससे पहले 3 अगस्त को भी असम में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। फेज-2 ट्रेनिंग से लौटने पर बैच 2023 के 7 आईएस अफसरों को अलग-अलग जिलों में सह जिला आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया था। इस लिस्ट में आदित्य प्रताप सिंह, जयंत चरण, प्रतिभा मेश्राम, संस्कृति और अन्वय शामिल थे।
इन आईएस अधिकारियों का तबादला हुआ
बैच 2022 की आईएएस अधिकारी कनिका को लोक सेवा हित में सह जिला आयुक्त नाजिरा पद से हटाकर असम सरकार सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है। प्रतिभा मेश्राम को सह जिला आयुक्त नाजिरा पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह पहले मार्गेरीटा सह जिला आयुक्त पद पर कार्यरत थी।
इन एसीएस अफसरों को मिला नया कार्यभार (Assam Transfer News)
- कविता काकोटी कुंवर, अतिरिक्त जिला आयुक्त सोनितपुर को सह जिला आयुक्त रंगापारा पद पद पर नियुक्त किया गया है।
- डॉ मोंडिरा बोरुआ, अतिरिक्त जिला आयुक्त तिनसुकिया को स्थानांतरित कर सह जिला आयुक्त डिगबोई पद पर भेजा गया है।
- राहुल डोले सह जिला आयुक्त मार्गेरीटा पद का कार्यभार मिला है, वह पहले डिगबोई सह जिला आयुक्त पद पर कार्यरत थे।
- ज्योतिका कुमारी, सहायक आयुक्त नागांव सहायक आयुक्त मकुम पद पर नियुक्त किया गया है।





