असम की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का ट्रांसफर (IAS Transfer 2025) हुआ है। इसके अलावा तीन एसीएस और एक आईपीएस अधिकारी को भी कई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई विभागों के डायरेक्टर और सचिव पद के प्रभार में बदलाव हुआ है। जिला आयुक्त भी बदले गए हैं। तबादले और नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
बैच 2011 के आईएएस अधिकारी डॉ. लक्ष्मणन एस को एसएमएससीएल के प्रबंध निदेशक और खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। वह पहले मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम और एचडी गुवाहाटी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
- डॉ पी.उदय प्रवीण को स्थानांतरित करके कृषि विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कृषि निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है इससे पहले वह उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और नवाचार, ऊस्मायन और स्टार्टअप के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
- आदिल खान को असम रेजिलिएंट और ब्रिज प्रोग्राम के परियोजना निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- अनबामुथान एमपी को असम आपदा रोधी पहाड़ी क्षेत्र सड़क विकास परियोजना के परियोजना निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- हिवारे निसर्ग गौतम, जिला आयुक्त हाईलाकांदी को मुख्य मंत्री कार्यालय के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
- आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन को हाईलाकांदी का नया डीसी बनाया गया है। इससे पहले वह सीएम ऑफिस में ज्वाइंट सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इस आईपीएस अफसर का हुआ तबादला
डॉ. रोबिन कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को स्थानांतरित करके निदेशक (प्रभारी), फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं एसीएस अधिकारी विमल डेका को असम राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक पद का एडिशनल चार्ज मिला है।





