MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

IAS Transfer: नौकरशाही में फेरबदल, एक साथ हुए 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट

Published:
दो राज्यों में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 7 अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कहाँ और किस पद पर नियुक्त किया गया है?
IAS Transfer: नौकरशाही में फेरबदल, एक साथ हुए 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी, आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पाँच अधिकारियों का तबादला किया है। अपर सचिव और निदेशक पद के प्रभार में फेरबदल हुआ है। स्थानंतरण और पदस्थापना को लेकर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग अनुभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं कर्नाटक में 2 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। अफसरों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया गया है।

उत्तराखंड बैच 2009 के आईएएस अफसर रणवीर सिंह चौहान को परियोजना  निदेशक नमामि गंगे पद से हटा दिया गया है। अब वह केवल सचिव-गन्ना, चीनी, राज्य संपत्ति विभाग और परियोजना निदेशक केएफडब्ल्यू और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग का कार्यभार संभालेंगे। परियोजना  निदेशक नमामि गंगे पद की जिम्मेदारी अब सरकार ने बच 2018 के आईएएस अधिकारी विशाल मिश्राको सौंपी है। बता दें पिछले सप्ताह राज्य में 31 आईएएस अफसरों का स्थानंतरण हुआ था।

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला (IAS Transfer 2025)

  • नीतिका खण्डेलवाल, जिलाधिकारी-टिहरी गढ़वाल और निदेशक-पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल पद पर नियुक्त किया गया है।
  • अपूर्वा पाण्डे, अपर सचिव पेयजल को निदेशक पेयजल की जिम्मेदारी सौपी गई है।
  • गौरव कुमार, अपर सचिव-शहरी विकास विभाग, निदेशक शहरी विकास निदेशालय, निदेशक आईटीडीए को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रन बनाया गया है।

 

कर्नाटक में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

राज्य सरकार ने 25 जून को जारी आदेश के तहत आईएएस अधिकारी जानकी केएम, सचिव कर्नाटक लोक सेवा आयोग बेंगलुरु की नियुक्ति वापस ले ली गई है। उन्हें अगले आदेश तक  महाप्रबंधक पुनर्वास और पुनर्स्थापन बागलकोट पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं नियुक्त की प्रतीक्षा कर रही सत्यभामा सी को तत्काल प्रभाव से प्रबंध निदेशक, डॉ बीआर अंबेडकर विकास निगम बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ डॉ राकेश कुमार को समवर्ती प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

ये रही आईएएस अधिकारियों के स्थानंतरण की लिस्ट

उत्तराखंड आईएएस अफसर ट्रांसफर लिस्ट
कर्नाटक आईएएस अधिकारी तबादला सूची