IAS Transfer 2025: कर्नाटक में नौकरशाही में फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। इनमें से दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश जारी किया किया है।
तबादले और नियुक्ति को लेकर मंगलवार को आदेश जारी किया गया था। जिसके मुताबिक बैच 2016 के आईएएस अधिकारी नागराज एन.एम परियोजना निदेशक, कर्नाटक राज्य और एड्स रोकथाम सोसाइटी बेंगलुरु को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करके अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक कर्नाटक कौशल विकास निगम बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ डॉ रागप्रिया आर को समवर्ती प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।

इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
- बैच 2021 के आईएएस अफसर यतीश आर, वरिष्ठ सहायक आयुक्त सागर उपमंडल शिवमोग्गा जिले को निदेशक, इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी नागरिक सेवा (ईडीसीएस) डीपीएआर (ई-गवर्नेंस) बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी के साथ उन्हें अगले आदेश तक परियोजना निदेशक एचआरएमएस 2.0 विभाग बेंगलुरु पद का समवर्ती प्रभार भी सौंपा गया है।
- बैच 1996 के आईएएस अधिकारी वी. रश्मि महेश, प्रमुख सचिव सरकार राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन भूमि और यूपीयोआर) बेंगलुरु को सचिव, सरकार स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन, भूमि और यूपीओआर) बेंगलुरु के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।