देश के विभिन्न राज्यों में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। तमिलनाडु में एमके स्टालिन सरकार ने एक साथ 9 आईएएस अफसरों का स्थानंतरण किया है। कुछ को एडमिशन चार्ज भी सौंपा गया है। कई विभागों के निदेशक बदले गए हैं। आयुक्त के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। राज्यपाल के आदेश पर सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश सरकार के मुख्य सचिव एम मरुगन्थम ने जारी किया है।
आईएएस अधिकारी ए.कैथरीन सरन्या को कार्यकारी निदेशक, तमिलनाडु औद्योगिकी विकास विकगं (TINDS) पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह अतिरिक्त कलेक्टर (विकास)/परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, धर्मपुरी जिला पद कार्यरत थी। ए. सरवनवेलराज, निदेशल, भूविज्ञान एंड खनन को स्थानंतरित करके विशेष शासन सचिव, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पद पर भेजा गया है।

इन विभागों को मिले नए निदेशक (IAS Transfer 2025)
- डॉ. पी. महेश्वरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तमिलनाडु कथिर ग्रामोद्योग बोर्ड को निदेशक, भूमि प्रशासन/शहरी भूमि सीमा और शहरी भूमि कर पद पर नियुक्त किया गया है।
- एस, शिवरासु, पूर्व निदेशक, नगर प्रशासन को निदेशक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण पद पर भेजा गया है।
- टी. मोहन को निदेशक, भूविज्ञान एवं खनन पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले वह निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इन्हें अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
वी.कलैयारसी को आयुक्त, अति पिछड़ा वर्ग एवं बधिर कल्याण विभाग के पद नियुक्त किया है। वह पहले विशेष शासन सचिव, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पद पर कार्यरत थी। वी. संपत, आयुक्त, अति पिछड़ा वर्ग एवं निराश्रित कल्याण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तमिल कथिर ग्रामोद्योग बोर्ड पर भेजा गया है। ए. जॉन लुईस, परीक्षा नियंत्रण अधिकारी, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग को प्रबंध निदेशक, तमिलनाडु उपभोक्ता वस्तु निगम पद की जिम्मेदारी मिली है। राजेन्सर रत्नू को अधीक्षक एवं प्रबंधन निदेशक, तमिलनाडु शहरी विकास निधि पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
GvEkG4FaAAYQ5ep