पंजाब की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम भगवंत मान की सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों (IAS Transfer 2025) का तबादला हुआ है। पाँच पीसीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्थानंतरण और नियुक्ति का आदेश राज्यपाल के नाम प्रमुख प्रशासन सचिव केएपी सिन्हा ने 12 मार्च को जारी किया है।
बैच 2017 के आईएएस अधिकारी राहुल चाबा, अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य), होशियारपुर को पंजाब निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। वे इन्डक्शन ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालेंगे।

इन आईएएस अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
बैच 2004 के आईएएस अधिकारी मनवेश सिंह सिद्धू, प्रशासनिक सचिव (श्रम) को स्थानंतरित करके प्रशासनिक सचिव (श्रम) पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही राजस्व और पुनर्वास के सचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैच 2009 के आईएएस अफसर सोनाली गिरी को प्रबंध निदेशक, पीयूएनएसयूपी और नागरिक उड्डयन निदेशक को प्रबंध निदेशक, पीयूएनएसयूपी और नागरिक उड्डयन निदेशक पद की जिम्मेदारी के साथ राजस्व और पुनर्वास के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
पीसीएस अधिकारी जगजीत सिंह, सचिव राज्य चुनाव आयोग को स्थानांतरित करके पंजाब लघु उद्योग निर्यात निगम के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। राजदीप कौर, संयुक्त सचिव, सतर्कता एवं कार्मिक को स्थानांतरित करके राज्य चुनाव आयोग के सचिव पद पर भेजा गया है। तेज़दीप सिंह सैनी को संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन एवं सामन्वय के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें आतिथ्य निदेशक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरजीत सिंह साँधू को पंजाब के मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रधान सचिव के अलावा निदेशक पंजाब राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनीत कुमार को जॉइंट कमिश्नर, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, लुधियाना के पद पर नियुक्त किया गया।