देशभर के विभिन्न राज्यों में तबादले का सिलसिला जारी है। अब कर्नाटक में फेरबदल देखने को मिला है। सिद्धारमैया की सरकार एक साथ 11 आईएएस और 1 आईएफएस अधिकारी का ट्रांसफर (IAS Transfer 2025) किया है। उन्हें नए पद की जिम्मेदारी दी गई है। इससे संबंधित आदेश भी जारी हो चुका है। तीन अधिकारियों को समवर्ती प्रभार सौंपा गया है। वहीं डॉ सेल्वाकुमार समेत कई अफसरों को कनकरेंट चार्ज से मुक्त भी कर दिया गया है।
अमलान आदित्य बिस्वास को अगले आदेश तक प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, बेंगलुरू के पद पर नियुक्त किया गया है। वह पहले विशेष अधिकारी और सक्षम प्राधिकारी, आईएमए, बेंगलुरू की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नवीन राज सिंह, प्रमुख सचिव, आवास विभाग को सुवा सशक्तिकरण और खेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। समीर शुक्ला जो छुट्टी पर हैं उन्हें सचिव, वाणिज्य और उद्योग विभाग, बेंगलुरू के पद पर भेजा गया है।
इन आईएएस अधिकारियों को भी मिला नया कार्यभार
- वी.अनुबुककुमार, प्रबंध निदेशक, कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को स्थानंतरित करके आवास विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- रणदीप डी, सचिव, युवा सशक्तिकरण और खेल विभाग, को तत्काल प्रभाव से सचिव, अनुसूचित जनजातीय कल्याण विभाग पद पर भेजा गया है।
- रमनदीप चौधरी, सचिव, कर्नाटक लोक सेवा आयोग को सचिव, योजना कार्यक्रम निगरानी और सांख्यिकी विभाग पर पर तैनात किया गया है।
- पोम्माला सुनील कुमार, आयुक्त, राजस्व (राजस्व, एलएक्यू, आर एंड आर और समजीक सुरक्षा) को महानिरीक्षक और स्टाम्प आयुक्त पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
- रामचन्द्रन आर, प्रबंध निदेशक, बेंगलुरू मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक कद समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
- दयानंद के.ए., पंजीकरण महानिरीक्षक और स्टाम्प आयुक्त को आयुक्त, कर्नाटक होउसिंग बोर्ड के पद पर तैनात किया गया है।
- इब्राहिम मैगुर, सचिव, रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा), को निदेशक (आईटी) कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम पद पर नियुक्त किया गया है।
एक आईएफएस अधिकारी का भी मिली नई जिम्मेदारी
बैच 1997 के आईएफएएस अधिकारी मनोज कुमार को सचिव, रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है। मौजूदा समय में वह मैसूर सेल्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं।







