MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IAS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, राज्य में 28 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Published:
25 से अधिक आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया गया है। कई विभागों के विशेष सचिव को संयुक्त सचिव बनाया गया है। आइए जानें किसे क्या जिम्मेदारी सौंपी गई है?
IAS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस, ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, राज्य में 28 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer 2025: ओडिशा में प्रशासनिक बदलाव हुआ है। मोहन चरण माझी की सरकार ने एक साथ 28 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस लिस्ट में शामिल 16 अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। वहीं 12 अफसरों को उनके मौजूदा पद ही बने रहने का निर्देश दिया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासनिक और सार्वजनिक शिकायत विभाग ने 10 अप्रैल गुरुवार को आदेश जारी किया है।

धरम हंसदा, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग विशेष सचिव को इसी विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव पद पर रीना मोहपात्रा को भेजा गया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई नियुक्ति 

लिली कुमारी कुल्लू को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। गृह विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत आराधना दास को संयुक्त सचिव पद पर भेजा गया है। जल संसाधन विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। हथकरघा, वस्त्र और हस्तशिल्प विभाग के संयुक्त सचिव पद पर मधुमिता रथ को पदस्थ किया गया है। देबासिस सिंह को आवास और शहरी विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। ऊर्जा विभाग के नए संयुक्त सचिव अब निबेदिता मिश्रा होंगी। संसदीय मामले के विभाग का संयुक्त सचिव प्रताप चंद्र होटा को बनाया गया है। रेगा गीतारानी पटनायक को ग्रामीण विकास विभाग का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।

ये अधिकारी अपने वर्तमान पद पर बनेंगे रहेंगे 

देवगढ़ का कलेक्टर काबिन्दरा कुमार साहू को बनाया गया है। पंचायती राज ओडिशा के निदेशक पद की जिम्मेदारी डॉ महेश्वर संभालेंगे। बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन का अध्यक्ष श्रीकांत तराई की रहेंगे। सेकन्डेरी एजुकेशन के डायरेक्टर बीरेंद्र कोरकोरा होंगे। नुआपाड़ा के कलेक्टर पद की जिम्मेदारी मधुसूदन दाश को सौंपी गई है। बौध जिले के कलेक्टर सुब्रत कुमार पांडा होंगे।

आईएएस तबादले की पूरी लिस्ट देखें 

12347 (1)