एक ही दिन दो राज्यों की ब्यूरोक्रेसी में हलचल देखने को मिली है। सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। इस सूची में हरियाणा और गुजरात शामिल हैं। सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं गुजरात में भूपेन्द्रपाल पटेल शासन द्वारा दो जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। संबंधित विभागों ने 23 जून को तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश (IAS Transfer Order) जारी कर दिया है।
बैच 2006 के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर को ऊर्जा विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ-साथ वह अपने वर्तमान पद का कार्यभार भी संभालेंगे। बैच 2009 के आईएएस अफसर अशोक कुमार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है। वर्तमान में हिसार कमिश्नर, हिसार डिविजन और सीईओ हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के पद पर कार्यरत हैं।

गुजरात के इन जिलों में हुई नए कलेक्टर की नियुक्ति
बैच 2014 के IAS अधिकारी अजय दहिया को आशीष कुमार के स्थान पर पंचमहल-गोधरा के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह अमरेली कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं 2017 के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज को अमरेली का नया कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने राजपाल की मंजूरी के साथ इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया था।
678_1_1_Order dt 23062025इस हफ्ते इन दो राज्यों में भी हुआ प्रशासनिक उलटफेर
इस सप्ताह दो अन्य राज्यों में भी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। तमिलनाडु में 55 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग मिली है। 9 जिलों के डीसी भी बदले गए हैं। कई विभागों के आयुक्त और सचिव भी बदले गए हैं। वहीं राजस्थान में 22 जून को 63 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया था। 11 जिलों में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए थे।