Mon, Dec 29, 2025

IAS Transfer: ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, राज्य में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 12 आईएएस अफसर इधर से उधर, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

Published:
12 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई विभागों के निदेशक, आयुक्त और सचिव बदले गए हैं। ट्रांसफर का आदेश जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
IAS Transfer: ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, राज्य में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 12 आईएएस अफसर इधर से उधर, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

IAS Transfer 2025: हरियाणा की नौकरशाही में फेरबदल देखने को मिला है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। वहीं एक आईएफओएस अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादले और पोस्टिंग को राज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है। इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किया है।

आईएफओएस अधिकारी एस.नारायणन, महानिदेशक नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा को स्थानांतरित करके महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा हरियाणा एवं सचिव हरियाणा सरकार उच्चतर शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। वह आईएएस अधिकारी राहुल हुड्डा का स्थान ग्रहण करेंगे। वहीं राहुल हुड्डा को विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार 

टीएल सत्य प्रकाश, आयुक्त एवं सचिव हरियाणा खान एवं भूविज्ञान विभाग और सीईओ (नामित) ड्रोन इमेजिंग इनफॉरमेशन सिस्टम ऑफ़ हरियाणा लिमिटेड को परिवहन विभाग को  आयुक्त एवं सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

शेखर विद्यार्थी को आयुक्त एवं सचिव, अभिलेखागार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सीजी रजनी कंथन को आयुक्त एवं सचिव हरियाणा सरकार मानव संसाधन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरियाणा वित्त विभाग, सामान्य प्रशासनिक विभाग और केंद्रीय कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन के सचिव पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

आमना तस्नीम को निदेशक, विदेश सहकारिता विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। सचिन गुप्ता को प्रशासक, एचएसवीपी पंचकूला और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुष सिन्हा, नगर आयुक्त, यमुनानगर को आयुक्त नगर निगम मानेसर पद का प्रभार सौंपा गया है। अखिल पिलानी को जिला आयुक्त यमुनानगर नगर पालिका के पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार शर्मा को जिला नगर आयुक्त रोहतक और आयुक्त नगर निगम रोहतक पद की जिम्मेदारी सौंप गई है।

ये रहा तबादले का आदेश