गुजरात की ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल देखने को मिला है। भूपेंद्र भाई पटेल की सरकार ने मई में दूसरी बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। 2 आईएएस अफसरों को नया कार्यभार सौंपा गया है। एक को पदोन्नत किया गया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर राज्यपाल की मंजूरी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग ने 20 मई 2025 मंगलवार को आदेश जारी किया है।
बैच 2005 के आईएएस अधिकारी डॉ.विक्रांत पांडे को मुख्यमंत्री के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह गुजरात सरकार नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इन्हें मिला प्रमोशन
बैच 2003 की आईएएस अधिकारी श्रीमती अवंतिका सिंह औलाख को मुख्यमंत्री के अपर प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले इस पद का नाम “मुख्यमंत्री की सचिव” था। बता दें कि अब शासन द्वारा अप्रैल-मई के बीच 32 आईएएस अफदरों का स्थानंतरण किया जा चुका है। 8 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है।
ये रहा नोटिस (IAS Transfer)
672_1_1_Notificationमई में इन अधिकारियों को मिली थी नई जिम्मेदारी
इससे पहले 3 मई को सामान्य प्रशासन विभाग ने 17 आईएएस अधिकारियों के आदेश जारी किया था। गिर-सोमनाथ कलेक्टर के पद एनवी उपाध्याय को नियुक्त किया गया था। जूनागढ़ के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर एचपी पटेल को पदस्थ किया गया था। गुजरात मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड गांधीनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी डीके ब्रह्मभट्ट को सौंपी गई थी। इस लिस्ट में डीडी जडेजा, सीसी कोटक, जेके यादव, बीएम पटेल, एमपी पंड्या समेत 2020 और 2021 बैच के 17 अधिकारी शामिल थे। वहीं अप्रैल में 2007, 2010 और 2013 बैच के 16 अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।