केंद्र सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बदलाव (IAS Transfer 2025) किया है। केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को ही नहीं बल्कि कई आईएएस अफसरों को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भेजा गया है। सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने भी एक आईएएस अफसर को नया कार्यभार दिया गया है। तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
आईएएस अधिकारी अधिकारी नितिन कुमार यादव को भारत व्यापार संवर्धन संगठन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह 25 वह नीरल खारवाल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अपर सचिव पद पर कार्यरत हैं। ऋचा वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग में उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल में भी प्रशासनिक बदलाव
पश्चिम बंगाल में बैच 2017 के आईएएस अधिकारी रवि अग्रवाल को पुरुलिया के अतिरिक्त जिला पदाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह जॉइंट सेक्रेटरी,होम एंड हिल्स अफेयर्स डिपार्टमेंट के पद का कार्यभार संभाल रहे थे। अगले आदेश तक उन्हें यह जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया गया है। 12 नवंबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने से संबंधित आदेश जारी किया।
20743तीन IRS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
आईआरएस अधिकारी नालिना सोफिया को नीति आयोग के निदेशक पद पर 5 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। आईआरएस अफसर के.आर.एस कृष्णन नायडू को ग्रामीण विकास मंत्रालय में ग्रामीण विकास और संचार राज्य मंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। आईआरएस अधिकारी राहुल राजा को 4 वर्ष की अवधि के लिए रक्षा विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।
इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
आईए एंड एएस अधिकारी पवन कुमार को केंद्र प्रति नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। उन्हें रक्षा विभाग दिल्ली में 4 साल के लिए उपसचिव पद परनियुक्ति के लिए चुना गया है। आईआरटीएस अधिकारी विकास खेड़ा को रक्षा विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्ति के लिए चुना गया है। आईए एंड एसएस अधिकारी राघवेंद्रसिंह को वाणिज्य विभाग दिल्ली में उपसचिव पद के पर पदस्थ किया गया है। उनका कार्यकाल 14 मार्च 2028 तक रहेगा।
G5i3BVBa4AAafnJ (1)




