MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IAS Transfer 2025: राज्य में एक साथ 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, तबादले का आदेश जारी

Published:
Last Updated:
राज्य में एक साथ 3 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। शासन का आदेश जारी हो चुका है। नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानें किसे कहाँ और किस पद पर नियुक्त किया गया है?
IAS Transfer 2025: राज्य में एक साथ 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, तबादले का आदेश जारी

गुजरात में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण (IAS Transfer 2025) किया है। तबादले और नियुक्ति को राज्यपाल की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिसके बाद 14 जुलाई को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। अफसरों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने का आदेश भी दिया गया है।

एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार ने मुक्त किया गया है। सोमवार को बैच 2001 के आईएएस अधिकारी कॉल संजय मूलचंद को GIFT सिटी कंपनी लिमिटेड गांधीनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पद पर नियुक्त किया गया है। वह वह तीन वर्षों तक कार्य भार संभालेंगे।

इस ऑफिसर के लिए 17 जून को जारी आदेश रद्द 

बैच 2019 के आईएएस अधिकारी सुथार राज रमेशचंद्र की सेवाएं सूरत शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए शहरी विकास एवं शहरी विकास विभाग के अधीन रखी गई है। 17 जून को उन्हें जिला विकास अधिकारी डांग्स-अहवा के पद से स्थानांतरित करके जिला विकास अधिकारी नर्मदा-राजपीपला के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है।

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी 

बैच 2013 के आईएएस अधिकारी के.एस बसवा को स्थानांतरित किया गया है। उन्हें जिला विकास अधिकारी डांग्स-अहवा पद पर पदस्थ किया गया है। इससे पहले वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरत शहरी विकास प्राधिकरण (एसयूडीए) सूरत पद पर कार्यरत थे। इस पद तैनात पाटिल आनंद अशोक को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

पिछले महीने हुआ था कई आईएएस अफसरों का स्थानंतरण 

पिछले महीने गुजरात में दो बार नौकरशाही फेरबदल देखने को मिला था। 23 जून को पंचमहल-गोधरा और अमरेली के कलेक्टर बदले गए थे। बता दें कि 17 जून को सरकार ने एक साथ 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया था। इसके अलावा कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। कई विभागों के प्रमुख सचिव और निदेशक भी बदले गए थे।

682_1_1_IAS Transfer Posting (1) 683_1_1_IAS Appointment