IAS Transfer : राज्य में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट
आईएएस अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन को बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।

UP IAS Transfer : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। अब यूपी में चार आईएएस अफसरों के तबादले किए गए है।इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। खबर है कि आने वाले दिनों में और भी कई आईएएस अधिकारियों के साथ ही पीसीएस अधिकारियों के तबादले हो सकते है। 31 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का सेवा विस्तार भी समाप्त हो रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश को नया मुख्य सचिव भी मिल सकता है।
इन IAS अफसरों के हुए तबादले
- आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग का सहायक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
- आईएएस अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन को बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- आईएएस प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक विशेष सचिव मत्स्य के पद पर तैनात थे।
- आईएएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर आयुक्त आबकारी नियुक्त किया गया है। वह अभी तक विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे।