IAS Transfer 2024: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में कई आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला किया है। स्थानंतरण के संबंध में नायब सिंह सैनी की सरकार ने अलग-अलग आदेश जारी किया गया है। 2 आईएएस अफसरों और 2 HCS अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
अतिरिक्त प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद में कार्यरत पार्थ गुप्ता को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद की जिम्मेदारी सौंप गई है।
अश्विनी कुमार गुप्ता, एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर HSIIDC को एचएसवीपी पंचकूला में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान 5 आईएएस आधिकारिकों का ट्रांसफ़र हो चुका है। इससे पहले आईएएस सचिन गुप्ता, यश गर्ग और सुशील श्रवण का तबादला किया गया था।
इन 2 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के बीच राज्य में दो राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला किया गया है। सुभीता ढाका, सीईओ, जिला परिषद झाझर और डीआरडीए सीईओ के पद से हटाकर गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, गुरुग्राम में एडिशनल सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है।सुशील कुमार को जिला म्युनिसिपल कमिश्नर कैथल से हटाकर सब डिविजनल ऑफीसर (सिविल) कैथल पद पर नियुक्त किया गया है।