IAS Transfer 2024: ओडिशा में बड़े स्तर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। 12 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबादले और नियुक्ति के संबंध में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कई विभागों के सचिव और आयुक्त बदले गए हैं। कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
हॉकी प्रमोशन काउंसिल के सीईओ दीपांकर महापात्रा को खेल निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ ही उन्हें हॉकी प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। स्मिता राउत अतिरिक्त सचिव, वित्त विभाग को ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन का राज्य परियोजना निदेशक आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (Odisha IAS Transfer List)
- चित्रा अरुमुगम को श्रम एवं ईएसआई प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
- यामिनी सारंगी को वाणिज्यिक करन् एवं जीएसटी आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। वित्त विभाग के विशेष सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
- सुधांशु मोहन सामल, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त सचिव को ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
- इंद्रमनी त्रिपाठी को श्रम आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।
- आईएएस अफसर डॉ पोमा टुडू, एमडी ओएसएमसीएल, जो आयुक्त, खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ एमडी टीडीसीसीओएल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, उन्हें एसटी के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- मोनिका प्रियदर्शिनी को ओडिशा सरकार में अंतर कैडर प्रतिनियुक्त पर ओडिशा आजीविका मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है।
- त्रीलोचन माझी, अतिरिक्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अतिरिक्त सचिव, गृह विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
- सिद्धार्थ दास, निदेशक खेल को सहकारी समितियाँ के रजिस्ट्रार पद पर भेजा गया है। वह वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
- बिजय कुमार प्रुस्ती, सचिव ओआरईआरए को संपदा निदेशक और अतिरिक्त सचिव, जीए और पीजी विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।